फिरोजाबाद। जिले की राजनीतिक में उथल-पुथल मची हुई है। रोजना एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप उर्फ छोटू ने रविवार को लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ली है। वहीं कुछ दिन पूर्व भाजपा के शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा ने भाजपा का दामन छोड़ सपा की सदस्यता ली है।
रविवार को सपा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप उर्फ छोटू ने लखनऊ पहुंच भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वहीं अटकले लगाई जा रही है शिकोहाबाद विधानसभा सीट से ओमप्रकाश वर्मा भाजपा के प्रत्याशी हो सकते है। इसके अलावा सदर सीट से भी भाजपा प्रत्याशी को लेकर अटकलें बनी हुई। सूत्रों के मुताबिक सदर सीट से लगातार रहे विधायक मनीष असीजा एवं कन्हैयालाल गुप्ता दोनों ही अपनी दावेदारी कर रहे है। देखना यह होगा कि भाजपा से किस को सदर विधानसभा का प्रत्याशी बनाया जाता है। इसके अलावा सपा, कांग्रेस ने भी सदर सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार