जमीनी विवाद में हुई मारपीट, दो पक्षों से हुये छह घायल
थाना बसईमौहम्मदपुर क्षेत्र रामदासपुरा की बतायी गयी घटना
थाना पुलिस ने सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया मेडिकल व उपचार
फिरोजाबाद-थाना बसईमौहम्मदपुर क्षेत्र रामदासपुरा में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें हुई मारपीट में दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गये। जिनका पुलिस ने सरकारी ट्रामा सेंटर में मेडिकल व उपचार कराया है। बताते चलें कि थाना बसईमौहम्मदपुर क्षेत्र गांव रामदासपुरा में दो पक्षों के बीच कुछ दिन पूर्व एक झगड़ा मामले व जमीनी विवाद में झगड़ा हो गया। जिससे मारपीट शुरू हो गया। दोनों ही पक्षों से महिला सहित छह घायल हो गये। घायलों में धारा जीत पुत्र केवल सिंह, सुरेंद्र सिंह, सेवाराम पुत्र धाराजीत, वीरेंद्र पुत्र सेवाराम, कलावती पत्नी सुरेंद्र सिंह एक पक्ष से व दूसरे पक्ष से राधेश्याम पुत्र जमुनादास घायल हो गया। सभी घायलों को सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मेडिकल व उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आयी, जहां उनका मेडिकल व उपचार कराया गया।