मजदूर नेता ने फिरोजाबाद विस से चुनाव लड़ने का किया एलान
कहा गरीब मजदूरों के स्वाभिमान, सम्मान के लिये लिया यह निर्णय
पिछले आठ महीने से उप्र सरकार ने जारी किया एक शासनादेश, पर अभी तक नहीं हुआ पालन
फिरोजाबाद-मजदूर नेता रामदास मानव ने फिरोजाबाद विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ने का एलान किया है। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद के गरीब, मजलूमों की लडाई पिछले लम्बे समय से लड रहे हैं, इन गरीब मजदूरों के स्वाभिमान, सम्मान के लिये चुनाव लडने का एलान किया है। बताया कि उप्र सरकार द्वारा पिछले आठ महीने से एक शासनादेश जारी किया गया पर उसका पालन आज तक नहीं हुआ, कारखानेदार गरीब मजदूरों का हक देना नहीं चाहता। इसलिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। कहा कि अगर गरीब जनता का वोट मिलेगा तो उप्र की विधानसभा में इनकी आवाज बनने का कार्य करेंगे।
About Author
Post Views: 252