प्रतापगढ़ : यूपी के जनपद प्रतापगढ़ से है जहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है, मृतक किशोरी की माँ ने पड़ोसी पर हत्या का लगाया है आरोप। उसने बताया कि कुछ समय से उनका उनके जेठ से पारिवारिक विवाद चल रहा था, और उन्होंने पूरे परिवार को मार डालने की धमकी भी दी थी। पुलिस मौके पर जांच में जुटी है, मामला कोहड़ौर थाना के कटारी गांव का है।

पूरा मामला:- पूरा मामला जनपद प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के कटारी गांव का है जहाँ मृतक किशोरी की माँ रामपति पाल ने बताया की 08 जनवरी की शाम को वह जानवरों को चारा डाल रही थी और किशोरी खाना बना रही थी, रामपति पाल जब घर के अंदर आ रही थी तब उसके पड़ोसी घर के अंदर से तेजी से बाहर भाग रहे थे। अनहोनी की आशंका से वह तेजी से घर के अंदर आई तो उसकी बेटी (साधना पाल उम्र- 14 वर्ष) अचेतावस्था में बिस्तर में पड़ी हुई मिली। बेटी को अचेतावस्था में देखकर वह जोर-जोर से रोने लगी और जिला मेडिकल कॉलेज के लिए ले आई जहाँ पर डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।

पीड़ित के साथ आये एक युवक ने बताया:- पीड़ित के साथ आये युवक ने बताया कि मृतक किशोरी के पिता जीवनयापन के लिए बाहर काम करते है, इनका पारिवारिक विवाद काफी समय से चल रहा था। ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिलते ही वह एंबुलेंस से जिला मेडिकल कॉलेज ले आये जहाँ पर किशोरी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुँचे सीओ सिटी ने घटना के संबंध में ली पूरी जानकारी:- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला मेडिकल कॉलेज पहुँचे सीओ सिटी अभय पाण्डेय ने मृतक किशोरी की माँ से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली। मृतक किशोरी की माँ ने पड़ोसियों से विवाद के संबंध में पूरी जानकारी दी। इस मामले में सीओ सिटी का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है। जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh