थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर मुखबिर खास की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 03 वाँछित अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में गैंगस्टर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना मटसेना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 12/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना मटसेना, जनपद फिरोजाबाद से सम्बन्धित तीन वाँछित अभियुक्तगणों 1. शिवा उर्फ छिंगा 2. ज्ञानी 3. गुड्डू को आज दिनांक 15/01/2022 को मुखबिर खास की सूचना पर किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तगणों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. शिवा उर्फ छिंगा पुत्र ओमशरन कुशवाह निवासी हलपुरा, थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
2. ज्ञानी पुत्र बडेलाल कश्यप निवासी ग्राम हलपुरा थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
3. गुड्डू पुत्र पंछीलाल कुशवाह निवासी हलपुरा थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद ।
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 223/21 धारा 41/102 द.प्र.स. व 411/414/420 भादवि थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 813/2020 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 96/2020 धारा 356/411 भादवि थाना खेरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 794/2018 धारा 363/366 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना नोर्थ जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 913/2021 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 12/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष अन्जीश कुमार सिंह, थाना मटसेना, जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 बीरेन्द्रपाल सिंह, थाना मटसेना, जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 1017 अजीत कुमार, थाना मटसेना, जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1502 सुधीर कुमार, थाना मटसेना, जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1146 आशीष कुमार, थाना मटसेना, जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 1198 गौरव कुमार, थाना मटसेना, जनपद फिरोजाबाद ।