थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब फैक्ट्री चलाने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 30 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के सफल नेतृत्व में थाना प्रभारी उत्तर द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिंग व अवैध शराब फैक्ट्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं पतारसी-सुरागरसी से एक अभियुक्त लखपत को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों सहित उ0नि0 कौशलेन्द्र कुमार व हमराह पुलिस बल द्वारा दि0- 14.01.2022 को मौ0 टापा खुर्द से गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना पर मु0अ0सं0 48/2022 धारा 60(2) उत्पाद-शुल्क/अबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कराया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः-
1.लखपत पुत्र अजमेरी वंजारा नि0 भीकनपुर साँखनी, थाना फरिहा, फिरोजाबाद ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 146/2019 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद एटा ।
2. मु0अ0सं0 185/2019 धारा 459 भादवि थाना पिलुआ जनपद एटा ।
3. मु0अ0सं0 188/2019 धारा 307/504 भादवि थाना पिलुआ जनपद एटा ।
4. मु0अ0सं0 217/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना पिलुआ जनपद एटा ।
5. मु0अ0सं0 191/2019 धारा 411/413 भादवि थाना पिलुआ जनपद एटा ।
6. मु0अ0सं0 149/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद एटा ।
7. मु0अ0सं0 457/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद एटा ।
8. मु0अ0सं0 145/2019 धारा 398/401 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद एटा ।
9. मु0अ0सं0 189/2019 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना पिलुआ जनपद एटा ।
10. मु0अ0सं0 48/2022 धारा 60(2) उत्पाद-शुल्क/अबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरणः-
1. एक प्लास्टिक की केन में करीब 30 लीटर कच्ची शराब ।
2. एक प्लास्टिक की थैली में करीब 1 Kg यूरिया खाद ।
3. एक प्लास्टिक की थैली में करीब 200 ग्राम नौसादर ।
4. 02 अदद प्लास्टिक की केन ।
5. 1 टीन का पीपा ।
6. 01 डेकची ।
7. 01 अदद कटोरा ।
8. 01 टार्च छोटी ।
9. 01 प्लास्टिक का पाइप ।
10. एक अदद प्लास्टिक का मग्गा ।
11. एक अदद प्लास्टिक की बाल्टी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे, थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री कौशलेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी कोटला रोड़, थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
3.HCP जितेन्द्रपाल राजौरिया थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
4.HC 285 रामदास थाना उत्तर, जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 46 किशन कुमार शर्मा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।