फिरोजाबाद। थाना एका क्षेत्र सीसिमा पुल से नहर में कूद कर महिला ने आत्म हत्या कर ली। मौके पर पहंुची इलाका पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना एका क्षेत्र सीसिमा पुल के समीप नहर में एक महिला का शव पडा मिला। जिसकी शिनाख्त लोगों ने जनपद एटा के अबागढ़ क्षेत्र नगला गलुआ निवासी 50 वर्षीय गुड्डी देवी पत्नी मेवाराम के रूप में की गयी। पुलिस ने बताया कि परिजनों से पुछताछ पर पता चला कि महिला के घर में कहासुनी हो गयी थी। जिसके कारण महिला ने नहर में कूद कर आत्म हत्या कर ली। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
About Author
Post Views: 184