फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र नई आबादी के समीप रेलवे लाइन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना लाइनपार क्षेत्र नई आबादी के समीप रेलवे लाइन पर आज सुबह एक युवक का शव लोगों ने पडा देखा, कुछ ही देर में लोगों को हुजूम लग गया। उन्हीं में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। जिसके शव को कब्जे में लेकर अज्ञात में पोस्टमार्टम गृह में रखवाया। कुछ समय बाद मृतक की शिनाख्त थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूपुर निवासी 35 वर्षीय बब्लू पुत्र लालराम के रूप में की गयी। पुलिस ने बताया कि परिजनों की माने तो युवक शराब का शौकिन था। शराब के नशे में रेलवे ट्रेक की ओर निकला गया। जहाॅ ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh