फिरोजाबाद। सुहागनगरी में मकर संक्रंाति का पर्व बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मकर संक्रति पर जगह-जगह खिचडी वितरण का आयोजन किया गया। वही इस दिवस दान की महिमा को देखते हुये लोगो ंने जरूरतमंद लोगों दिल खोल कर दान देकर पुन्या आर्जित किया।
सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश करने पर सुहागनगरी के लोगों ने सूर्य देव को अध्र्य देकर मकर संक्राति का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर सुहाग नगरी में सुबह से लेकर शाम तक सामाजिक लोागों के द्वारा खिचडी वितरण का आयोजन किया। घरों में महिलाओ ने पूजा अर्चना कर तिलकुटी, वस्त्र, तिल आदि का दान देकर मकर संक्रंाति का त्योहार मनाया। शहर के कई संगठनों के द्वारा मकर संक्राति के अवसर पर करौली मंदिर, गोपाल आश्रम, वैष्णों देवी धाम, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर जरूरतमंद लोगों को कम्बल, खोने-पीने का सामान का वितरण किया। वही गौवंशों को हरा चारा खिलाया कर पुन्य आर्जित किया।