वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रसूलपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त संजय को कच्ची मिलावटी शराब बनाते हुये भारी मात्रा मे कच्ची देशी शराब व देशी शराब बनाने के उपकरण बरामद सहित किया गिरफ्तार ।
आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा कच्ची देशी शराब बनाकर बिक्री करने वाले अपराधियो पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये थे जिसके क्रम मे थाना रसूलपुर पुलिस अपराधियो की सुरागरसी पतारसी कर रही थी । दिनांक 13.01.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व थाना रसूलपुर पुलिस अपराधियो की पतारसी सुरागरसी मे क्षेत्र में मामूर थे कि तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भारत टाकीज के सामने बांस बल्लियों की दुकान के पीछे झाडियों में नाजायज तरीके से कच्ची मिलावटी शराब की भट्टी चल रही है उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये समय 23.05 बजे बाँस बल्लियों की दुकान के पीछे झाडियों से अवैध कच्ची मिलावटी शराब बनाते हुये एक नफर अभियुक्त संजय पुत्र श्री कृष्ण निवासी किशन नगर कांटे वाली गली थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद को मय भारी मात्रा मे कच्ची देशी शराब व देशी शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्त संजय उपरोक्त को वास्ते रिमाण्ड माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
संजय पुत्र श्री कृष्ण निवासी किशन नगर कांटे वाली गली थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 314/21 धारा 13 जी (सट्टा) थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 21/22 धारा 60(2) आवकारी अधि0 व 272 भादवि थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1. कुल बरामद कच्ची शराब नाजायज मिलावटी करीब 390 लीटर ड्रमो मे करीब 1450 लीटर लहन ।
2. अधजली लकडियाँ ।
3. 2 किलो ग्राम यूरिया ।
4. 250 ग्राम नौशादर ।
5. कच्ची मिलावटी शऱाब बनाने व निकालने के उपकरण ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली थाना रसूलपुर पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार ।
2. उ0नि0 श्री मुन्ना लाल ।
3. है0का0 472 मुजम्मिल हुसैन ।
4. का0 377 प्रदीप कुमार ।
5. का0 280 अरुण ।