सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सिरसागंज विस से चुनाव लडाने को सपाईयों ने रखी अपनी बात, वार्ता में सपा नेता अवनीन्द्र यादव ने दी जानकारी

फिरोजाबाद-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को
फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने को लेकर सभी पार्टी पदाधिकारियों से मंथन कर एकमत से उन्हें अनुनय पत्र भेजा गया है। इस संबंध में शिवम रेस्टोरेंट में हुई वार्ता में पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव अवनीन्द्र यादव एडवोकेट ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के तमाम साथियों से विचार विमर्श करने के बाद सिरसागंज विधानसभा के बीडीसी प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाॅक प्रमुख, तमाम मूर्धन्य नेता जो समाजवादी पार्टी में आस्था रखते हैं सभी से मंथन करने के बाद यह मत सामने आया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज विधानसभा से चुनाव लड़ें। इसके लिये उन्हें इस विधानसभा से चुनाव लड़ने को अनुनय-पत्र भेजा है, हमें लगता है कहीं न कहीं पिछली बार राजनीति में जो गलती होती है उसको सही करने का मौका मिलेगा, अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारी भावनाओं का आदर करते हुये सिरसागंज विस से लडने का मन बना लें तो हम गौरवांवित महसूस करेंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh