लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया
नई बस्ती स्थित सुरजीत अपार्टमेंट में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया सांप्रदायिक सौहार्द के इस पावन त्यौहार पर लोहड़ी के पर्व पर समाज के लोगों ने लोहड़ी के पर्व पर अग्नि ज्वलित करके उस पर रेवड़ी, मूंगफली पॉपकॉर्न, अर्पित किए तथा बच्चों के लिए नृत्य व गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कोविड-19 नियमो का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। इस अवसर पर कोविड काल मे निस्वार्थ सेवा करने वाले डॉक्टर बृजेश गुप्ता तथा डॉक्टर मनोरमा गुप्ता को सोसाइटी की तरफ से सम्मानित किया गया।
सुरजीत अपार्टमेंट रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से निराश्रित गरीब लोगों को कंबल व ऊनी कपड़ों का वितरण किया गया इस अवसर पर रेलवे स्टेशन व जगह जगह पर जाकर खिचड़ी का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोक सिंघल, दुर्गेश गुप्ता, रजत गोयल, मनोज गुप्ता, सुधीर शर्मा, विजय अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।