जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद की एक बैठक विधानसभा सिरसागंज के सुमंगलम गेस्ट हाउस में जिला महासचिव प्रभारी दुष्यंत कुमार धनगर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रुप मेंAicc पर्यवेक्षक अलबेल सिंह गुरैया, भदोरिया जी, केशव सिंह उपस्थित थे साथ में विधानसभा सिरसागंज प्रत्याशी श्रीमती प्रतिमा पाल भी थी पर्यवेक्षक जी ने बताया अब हमें सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सिरसागंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना है इसके लिए हमें गांव गांव गली गली मोहल्ले मोहल्ले घर घर जन संपर्क करना होगा और लोगों से कांग्रेश के लिए अपील करनी होगी हर क्षेत्र के से हर जाति के लोगों को सम्मान देना होगा और उनके साथ मिलकर काम करना होगा हमें हर हाल में सिरसागंज विधानसभा से प्रत्याशी श्रीमती प्रतिमा पाल को जिताना है और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते हुए 2022 में कांग्रेस की सरकार बनानी है प्रत्याशी श्रीमती प्रथम पाल ने कहा सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी से निवेदन है कि वह आपसी बैर भाव छोड़कर पार्टी के लिए काम करें और प्रियंका दीदी के हाथों को मजबूत करें ताकि हम पिछले 32 सालों का बनवास खत्म करते हुए प्रियंका दीदी की के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बना सकें बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी भगवान सिंह बघेल, शिकोहाबाद ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश यादव, सिरसागंज महिला नगर अध्यक्ष किरण दिवाकर, पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष मदनपुर वीरेंद्र सिंह यादव, राकेश जाटव, राजवीर सिंह, राजपाल सिंह, विष्णु दयाल दिवाकर, सोबरन सिंह, कायम सिंह, सचिन, महेंद्र सिंह, जबर सिंह, अखिलेश बघेल, कौशल किशोर यादव, देव सिंह बघेल,विकास बघेल,राजेश बघेल, गोविंद जाटव, भगवती सिंह बघेल, अवधेश सिंह, योगेश कुमार, दरबारी लाल, कल्याण सिंह, हरगोविंद सिंह, पवन दिवाकर आदि लोग उपस्थित थे