मकर संक्रांति के पावन पर्व पर खिचड़ी भोग का वितरण
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दानपुन्न करने का बड़ा ही महत्व होता है , इसलिए आज इस अवसर पर हनुमान रोड मित्र मंडली द्वारा खिचड़ी भोग का वितरण हनुमान रोड दुर्गा नगर तिराहे पर किया गया इस अवसर पर हनुमान रोड निवासी भुवन तेलंग, सोनू तेलंग, मीडिया प्रभारी हिमांशु अग्रवाल (बैटरी वाले) रविंद्र जैन , जिनेंद्र जैन श्याम ब्रदर , रोबिन अग्रवाल , गब्बर तेलंग, चुनमुन तेलंग , अंकित गुप्ता कचौड़ी वालेआदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
About Author
Post Views: 621