फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में पायनियर तिराहे पर रात्रि गस्त कर कर रहे थे। मुखविर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिल्टीगढ चैराहे की तरफ से पैदल पैदल पायनियर पुल की तरफ आ रहा है। जिसके पास नाजायज तमंचा व कारतूस है। मुखविर की सूचना पर एक व्यक्ति को पायनियर तिराहे से करीब 100 कदम की दूरी पर बिल्टीगढ चैराहे की तरफ से पकड लिया। पकड़े हुए व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम राहुल पुत्र स्व. यशपाल निवासी नई बस्ती मक्खनपुर बताया। जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।।
वहीं दूसरी घटना में थाना रामगढ़ पुलिस ने रैपुरा ममता डिग्री कालेज के समीप से चैकिंग के दौरान थाना फरिहा क्षेत्र के भीकनपुर साखनी निवासी जान मौहम्मद पुत्र नन्नू खाॅ को अवैध शराब सहित दबोच लिया। जिसके पास से कुल बरामद कच्ची शराब मिलावटी करीब 280 लीटर व ड्रमो मे करीब 1000 लीटर लहन (कुल 1280 लीटर बरामद) किया गया है। गैस सिलेण्डर छोटा मय चूल्हा, रेग्यूलेटर, गैस पेट्रोमेक्स सिलेण्डर एक किग्रा यूरिया खाद करीब 200 ग्राम नौसादर कच्ची मिलावटी शराब बनाने व निकालने के अन्य उपकरण भी साथ में मिले है। तीसरी घटना में थाना नगला सिंघी पुलिस ने भी जिला बदर अभियुक्त जटपुरा निवासी अशोक पुत्र रामलखन को भी 315 बोर का तमंचा करतूस सहित दबोच लिया। पचोखरा पुलिस ने भी दुर्र्गेश उर्फ केके पुत्र सत्यदेव इमइमपुरा थाना शिकोहाबाद को भी नगला सूरज का बम्बा पुलिस के समीस से गैगस्टर वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।