फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी अश्वनी कुमार राजौरिया को लखनऊ में राज्य स्तरीय युवा पुरस्कार स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान जनपद को प्रथम बार मिला है !
अश्वनी राजौरियो को अपर मुख्य सचिव डिंपल वर्मा, डॉ. भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय की डीन एवं प्रोफेसर डॉ. सुनीता मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, 50 हजार का चेक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यह पुरस्कार भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के अंतर्गत चल रहे 25 वें यूथ फेस्टिवल में युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक महानिदेशालय में दिया गया। प्रति वर्ष यह सम्मान मुख्यमंत्री देते हैं। लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के कारण वह नहीं आ सके। उनको यह सम्माल बाल विकास व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये दिया गया। वहीं लोक निर्माण विभाग ने विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित युवाओं के नाम उनके जनपद में सड़क बनाने का निर्णय लिया है।