अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला मंडल सदस्यों ने गरीबों को बांटे मौजे, कैप व खाद्य सामग्री
मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में अग्रसेन चौक पर उनका आशीर्वाद लेकर की शुरूआत
करीबन सौ जरूरतमंदों की हुई मदद, कहा बढती सर्दी को देखते हुये उठाया कदम
फिरोजाबाद-रामलीला प्रांगण के पास अग्रसेन चौक पर उनका आशीर्वाद लेते
हुये अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला मंडल की ओर से हमारी जिला फिरोजाबाद की महिला टीम द्वारा बढती सर्दी को देखते हुये गरीबों को मौजे कैप व खाद्य सामग्री वितरित की गयी। जिसमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीयअग्रवाल महासभा प्रदेश अध्यक्ष रिचा जिंदल, उप्र कार्यकारिणी सदस्य पूजा बंसल, अध्यक्ष अनुपमा अग्रवाल, जिला फिरोजाबाद की सचिव वंदना गर्ग, मीडिया प्रभारी तनु सिंघल सहित पूरी कार्यकारिणी मौजूद रही। करीबन सौ लोगों को वितरण किया गया। श्रीमती रिचा जिंदल ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में यह कदम उठाया गया है आगे भी हमारी टीम की सभी सदस्याएं ऐसे कार्य करतीं रहेंगी।