फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह बुधवार को प्रातः से ही जनपद में चलाए जा रहे व्यापक टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। उन्होने बिल्टीगढ़ क्षेत्र व ग्राम दिखतौली एवं पाली इण्टर काॅलेज शिकोहाबाद के विभिन्न टीकाकरण शिविरों का स्थलीय निरीक्षण कर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए सभी सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होने सर्वप्रथम पाली इण्टर काॅलेज शिकोहाबाद मेें लगे कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उपस्थित प्रधानाचार्य रवि मिश्रा से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि काॅलेज में कुल शिक्षार्थ छात्रों की संख्या 1373 के सापेक्ष लगभग 600 छात्रों को ही कोविड वैक्सीन लगी हैै। इस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि विद्यालय के समस्त स्टाफ को लगाकर अवशेष छात्रों से दूरभाष व अन्य माध्यमों से सम्पर्क कर उनको शत-प्रतिशत वैक्सीन लगवाई जाए। उन्होने उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद एवं प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि वह टीकाकरण शिविर की जानकारी हेतु जन सामान्य को एनाउंसमेंण्ट कराए और काॅलेज गेट के प्रारम्भ में प्रचार-प्रसार हेतु बैनर लगवाए जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक को भी निर्देशित किया कि वह सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्याें को निर्देश जारी करें कि उनके विद्यालयों में शिक्षार्थ छात्रों से सम्पर्क कर उनका टीकाकरण शत-प्रतिशत तीन दिन में कराना सुनिश्चित करें। इसके बाद उन्होने ग्राम दिखतौली के संविलियन विद्य़ालय व प्राथमिक विद्यालय बिल्टीगढ में लगे शिविर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के ओएसडी संतोष कुमार उपस्थित रहें।