फिरोजाबाद। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। बुधवार को एक दिन में 77 नए केस सामने आने के बाद जिले भर में एक्टिव केस 214 हो गए हैं।
आपको बता दें भले ही विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी हो और चुनाव प्रचार सामूहिक रैली बैठकों पर रोक लग चुकी हो लेकिन बावजूद इसके जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को आई कोरोना वायरस रिपोर्ट देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए। एक दिन में 77 नए केस सामने आने के बाद जिले भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 214 पर पहुंच गई है। बुधवार को आई रिपोर्ट में 15 छात्र पॉलिटेक्निक हॉस्टल के है। तो वहीं विभव नगर, पैमेश्वर गेट, बनवारा, कोरारा रेलवे स्टेशन, शादीपुर, प्रताप नगर, हिमायूपुर, जज कंपाउंड, करबला, शिखा नगर, ऑर्चिड ग्रीन, जैननगर, हनुमानगंज, शंभूनगर शिकोहाबाद, वैशाली पुरम टूंडला, एफएच मेडिकल कॉलेज टूंडला, न्यू इंदिरा नगर, सुहाग नगर, सिविल लाइन, एसपी सिटी आवास समेत अन्य स्थानों से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। सीएमओ डॉक्टर दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि जिले भर में अब लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में अब हर किसी व्यक्ति को सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील भी की है कि बिना मास्क के घर के बाहर ना निकले।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh