फिरोजाबाद। स्वामी विवेकानंद की जयंती व युवा दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा तेजस्वी सूर्या ने कार्यकर्ताओं का वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से संबोधन किया। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में इस सप्ताह युवा सप्ताह के नाम से कई कार्यक्रम किए जाने थ।े जो कि कोविड के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए।
तेजस्वी सूर्या ने कहा स्वामी विवेकानंद के अनमोल वचन (उठो जागो और देह की प्राप्ति तक रुको मत) मैं सिर्फ और सिर्फ प्रेम की शिक्षा देता हूॅ और मेरी सारी शिक्षा वेदों के उन महान सत्य पर आधारित है जो हमें समानता और आत्मा की सर्वत्रता का ज्ञान देती है। स्वामी जी ने कहा सफलता के तीन आवश्यक अंग है शुद्धता, धैर्य, और दृढ़ता लेकिन इन सबसे बढ़कर जो आवश्यक है वह है प्रेम। उन्होंने कहा कि जीवन लंबा नहीं गहरा होना चाहिए। सुंदर शरीर में गंदा मन, सोने थाली में लोहे की कील के समान है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए और इस देश को आगे ले जाना चाहिए। हम सबको मिलकर देश प्रेम के साथ राष्ट्रहित के लिए अपना योगदान देना चाहिए। वर्चुअल मीटिंग में युवा मोर्चा महानगर के जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी, महामंत्री राजेश झा, गौरव, विकास, मयंक, अभिषेक, देशदीपक राजा, राहुल यदाव, हिमांशु बघेल, रोहित चैहान, अवनिश कुशवाह, बंटी कुशवाह, उत्कर्ष अग्रवाल, यतेंद्र शंखवार, ओमवीर, आकाश कुमार, ध्रुव गुप्ता आदि मौजूद रहे।