फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता व मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने भाजपा की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा की मौजूदगी में ली।
यूपी विधानसभा 2022 चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। नेताओं की टिकिट कटने की डर से पार्टियां बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व मुलायम सिंह यादव के समधी और सिरसागंज के विधायक हरिओम यादव ने बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। हरिओम यादव के इस कदम को जहां सपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, वहीं यह भी संभावना जताई जा रही है कि यादव लेंड में बीजेपी मजबूत होगी। हरिओम यादव बीते कई सालों से सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव से मनमुटाव के कारण पार्टी में हाशिये पर चल रहे थे।
बताते चलें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बजते ही नेताओं द्वारा पार्टियां बदलने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बगावत और अन्य कई विधायकों द्वारा पार्टियां बदली गयी हैं। फिरोजाबाद जिले में भी समाजवादी पार्टी को बुधवार को तगड़ा झटका लगा। सिरसागंज के विधायक हरिओम यादव ने सपा को बाय-बाय कहते हुए बीजेपी का झंडा थाम लिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh