ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट स्थित गौड़ मॉल के बाटा शोरूम में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। बाटा शोरूम मॉल की तीसरी मंजिल पर बताया गया है। इससे मॉल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बड़ी संख्या में लोग मॉल के बाहर जमा हो गए। काफी लोग मॉल के भीतर से सुरक्षित निकलकर बाहर आकर खड़े हो गए।

सूचना पर दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचकर आग काबू करने के प्रयास में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन मॉल और शोरूम में काफी धुआं हो गया। पुलिस का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। आग पर काबू पा लिया गया है। आगजनी में कोई जन हानि नहीं है, शोरूम में हुई क्षति का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh