थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव शाहपुर मैं 18 महीनों से गायब 5 बच्चों सहित महिला को शिकोहाबाद पुलिस तलाशने में रही ना काम
पूरा मामला गांव शाहपुर निवासी दिवारी लाल से जुड़ा हुआ है
अठारह माह से गायब पांच बच्चों सहित महिला
यूपी पुलिस 18 महीनों में नही लगा पायी कोई सुराग
यूपी की हाईटेक पुलिस के पास नही है पांच बच्चों सहित महिला का कोई सुराग
18 माह पहले रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस नही कर रही कोई कार्यवाही
पीड़ित लगा रहा है अधिकारियों के चक्कर कोई नही सुन रहा जिस परिवार से एक बच्चा गायब होता है तो परिवार में कोहराम होता है
इनका तो पूरा परिवार गायब है पति और माँ अधिकारियों के पास सुबह से निकलते है शाम को फिर हताशा निराशा ही हाथ लगती है
थानां शिकोहाबाद क्षेत्र के शाहपुर गांव के दीवारी लाल का मामला
About Author
Post Views: 745