फिरोजाबाद/12 जनवरी/

जनपद में व्यापक स्तर पर चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

शिकोहाबाद के पाली इण्टर कॉलेज ग्राम दिखतौली व बिल्टीगढ़ सहित विभिन्न टीकाकरण शिविरों का लिया जायजा तथा सम्बन्धितांे को दिए निर्देश शत-प्रतिशत कराए टीकाकरण।

जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह बुधवार को प्रातः से ही जनपद में चलाए जा रहे व्यापक टीकाकरण अभियान का जायजा लेने के लिए भ्रमण पर निकलें। उन्होने बिल्टीगढ़ क्षेत्र व ग्राम दिखतौली एवं पाली इण्टर कॉलेज शिकोहाबाद के विभिन्न टीकाकरण शिविरों का स्थलीय निरीक्षण कर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए सभी सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने सर्वप्रथम पाली इण्टर कॉलेज शिकोहाबाद मेें लगे कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उपस्थित प्रधानाचार्य रवि मिश्रा से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कॉलेज में कुल शिक्षार्थ छात्रों की संख्या 1373 के सापेक्ष लगभग 600 छात्रों को ही कोविड वैक्सीन लगी हैै। इस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि विद्यालय के समस्त स्टाफ को लगाकर अवशेष छात्रों से दूरभाष व अन्य माध्यमों से सम्पर्क कर उनको शत-प्रतिशत वैक्सीन लगवाई जाए। उन्होने कहा कि अब ज्यादा सेशन नही लगने है इसलिए सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने का लक्ष्य आगामी दो दिन में पूर्ण कर लिए जाए। उन्होने स्पष्ट कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाए। अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल मेें लाई जाएगी। इस अवसर पर उन्होने उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद एवं प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि वह टीकाकरण शिविर की जानकारी हेतु जन सामान्य को एनाउंसमेंण्ट कराए और कॉलेज गेट के प्रारम्भ में प्रचार-प्रसार हेतु बैनर लगवाए जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक को भी निर्देशित किया कि वह सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्याें को निर्देश जारी करें कि उनके विद्यालयों में शिक्षार्थ छात्रों से सम्पर्क कर उनका टीकाकरण शत-प्रतिशत 3 दिन में कराना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार उन्होने ग्राम दिखतौली के संविलियन विद्य़ालय में लगे टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। यहां पर बीडीएम इण्टर कॉलेज की छात्राएंे वैक्सीन लगवाते हुए मिलीं। जिलाधिकारी ने उन छात्राओं से वार्ता करते हुए आग्रह किया की वह अपने साथी छात्राओं को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी शिकोहाबाद को निर्देशित किया कि वह द्वितीय डोज की सूची के अनुसार सभी आंगनबाडी कार्यकत्री व आशा एवं अन्य को क्षेत्र में भेजकर लोगों को टीकाकरण कराने के लिए, टीकाकरण केद्र पर लेकर आए और टीकाकरण हेतु क्षेत्रवासियों को शत-प्रतिशत दोनों डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय बिल्टीगढ में लगे शिविर का भी निरीक्षण किया। उपस्थित एमओआईसी रजनीकांत शर्मा से द्वितीय डोज की लम्बित सूची के बारें में जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि 250 की सूची के सापेक्ष 60 प्रतिशत वैक्सीन कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए एमओआईसी को निर्देशित किया कि सभी आगनबाडी कार्यकत्री, आशा व अन्य को लगाकर शत-प्रतिशत दोनो डोज लगवाने का लक्ष्य पूरा करंें। उन्होने एमओआईसी को भी निर्देश दिए कि उनके क्षेत्रांतर्गत लगाई गयी सभी 32 टीमों का वह निरीक्षण करते रहें और जहां वैक्सीनेशन की स्थिति सही नही है वहां कार्यवाही कराते हुए शत-प्रतिशत वैक्सीन की कार्यवाही पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के ओएसडी संतोष कुमार उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh