शिकोहाबाद। जिले मे कोविड-19 का प्रभाव बढता देख सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन लगाने की रफ्तार को तेज कर दिया है। जिसमे विद्यालयों के साथ-साथ जगह-जगह नगर मे केम्प लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
मंगलवार को नगर के स्टेट बैंक चैराहा स्थित मधु माहेश्वरी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर मे जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन मे विद्यालय प्रांगण मे कोबिड 19 वैक्सीन केम्प का आयोजन किया गया। जिसमे कोविड-19 की टीम जिला स्वास्थ्य समिति फिरोजाबाद द्वारा कक्षा 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओ को कोविड 19 वैक्सीन लगाई गयी। वैक्सीन लगाने वाली टीम मे एएनएम रोशनी शाक्य, आशा नीलेश सिंह साथ मे मुस्कान, ज्योति सुपरवाइजर, रितुराज, शानूखाँन व विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा गुप्ता, सुमन मिश्रा, पवनलता, ज्योति, शिल्पी, मिथलेश सहित आदि शिक्षकांयें उपस्थित थी।
About Author
Post Views: 202