आप नेता संजय सिंह ने चुनाव प्रचार के लिए लखनऊ में डोर टू डोर जनसंपर्क की शुरुआत की. चुनाव आयोग की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की. उन्होंने लखनऊ पश्चिमी से आप प्रत्याशी पंडित राजीव बख्शी के लिए जनसंपर्क किया.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को डोर टू डोर जनसंपर्क की शुरुआत की. चुनाव आयोग की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की. इसके चलते उन्होंने लखनऊ पश्चिमी विधानसभा सीट से प्रत्याशी पंडित राजीव बख्शी के लिए जनसंपर्क किया. इस दौरान आप नेता संजय सिंह ने रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के पास जाकर पर्चे दिए और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को वोट करने की अपील की.

गौरतलब है कि आप नेता संजय सिंह ने डोर टू डोर प्रचार के दौरान लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट बिजली, बकाया बिल माफ, हर साल 10 लाख नौकरियां, प्रतिमाह 5 हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. साथ ही दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी स्कूल और अस्पताल बनाए जाने की बात कही.

इस दौरान आप नेता संजय सिंह ने मौजूदा प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बच्चों को पढ़ाई का माहौल नहीं दे पाई. नौजवानों को नौकरियां और बेटियों को सुरक्षा देने में नाकामयाब रही. विकास की हालत यह है कि अधिकांश प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हैं. सरकार सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रही. उन्होंने कहा कि केजरीवाल मॉडल ही उत्तर प्रदेश को संवार सकता है. वहीं इस दौरान आप नेता संजय सिंह के साथ प्रत्याशी राजीव बख्शी भी मौजूद रहे.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh