फिरोजाबाद। जैन दिगंबर युवा संघर्ष समिति का 38 वां स्थापना दिवस व वार्षिक पारिवारिक नववर्ष समारोह का आयोजन गली लोहियान स्थित जैन मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया। कोरोना नियमों के अनुसार बच्चों व पारिवारिक सदस्यों की रंगारंग प्रस्तुति के साथ गणमान्य समाज के लोगों का उद्बोधन भी हुआ।
समारोह का मंगलाचरण रमेशचंद्र जैन वर्द्धमान, ध्वजारोहण निर्देशक सुरेंद्र जैन जीएम, भगवान महावीर के चित्र का अनावरण राजेश जैन डीड राईटर व दीप प्रज्जवलन प्रवीन जैन राहुल, संजीव कांत जैन संजू, देवेंद्र जैन रसूलपुर ने किया। समारोह की अध्यक्षता तरूण क्रांति मंच के अध्यक्ष प्रदीप जैन पीपी ने की। कोरोना व ओमीक्रोन बीमारी के बचाव के लिये प्रारंभ में णमोकार मंत्र का पाठ किया गया। नववर्ष संयोजक अशोक जैन भदावर ने कार्यक्रम की प्रस्तुति का उद्घाटन फीता काटकर किया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति में इच्छा जैन ने णमोकार मंत्र को सुनाते हुये मंदिरजी में घंटे बाजे….टन-टन-टन, पाठशाला जायेगें, कोरोना का पालन करेंगे तो स्वस्थ जीवन जीयेगें में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। भजन प्रतियोगिता में सात बच्चों में अंशिका जैन, इतिक्षा जैन, गुनगुन जैन को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया। स्वागत डांस मनस्वी जैन ने किया। महिलाओ व पुरूषों के लिये दो लिखित प्रश्नपत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम प्रश्नपत्र बूझो तो जाने दस मिनट दस अंक के लिये 31 प्रतियोगी ने भाग लिया। जिसमें रेखा जैन धर्मपत्नी सुरेंद्र जैन को प्रथम, नीतू जैन को द्वितीय, रेनू जैन को तृतीय पुरस्कार एवं आमिलिका जैन, अंजू जैन, बबिता जैन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। द्वितीय प्रश्नमंच में 30 प्रतियोगी ने भाग लिया। सही उत्तर देने वाले तीन प्रतियोगियों में रेखा, बबिता, रेनू, सुनीता को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया। बच्चों के लिये रंगो भरो, रिंग फेंको, प्रश्नमंच आदि में इतिक्षा जैन, प्रगुल जैन, प्रण जैन, श्रेया जैन तथा घंटी बजाओ प्रतियोगिता में बबिता, साधना मित्तल, गुंजन जैन ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
हाउजी गेम में धीरज जैन, रेखा जैन, सुनीता जैन, शिल्पी जैन ने पुरस्कार जीते। समयबद्धता पुरस्कार सुरेंद्र जैन जीएम को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की एंकरिंग कल्पना जैन ने की। बबलेश जैन, अंजू जैन ने गीत प्रस्तुत किया। समापन सत्र में सायंकाल आरती में समिति के सभी सदस्यों के परिवारीजनों बच्चों ने भाग लेकर आरती की। निर्देशक कुलदीप मित्तल जैन ने समिति के कार्यों की सराहना की। महामंत्री राजेश जैन डीड राईटर ने समिति के कार्यों की समीक्षा व वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनायी। कोषाध्यक्ष अजय जैन ने एकजुट रहकर समिति के माध्यम से कार्य करते रहने को प्रेरित किया। निर्देश संस्थापक महामंत्री संजय कुमार जैन पीआरओ ने समिति के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। अध्यक्ष प्रदीप जैन पीपी ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन संजय कुमार जैन पीआरओ ने किया। समारोह में कल्पना जैन, बबलेश जैन, अंजू, बबिता, रेखा जैन, मीनू जैन, मंजू जैन, नीरजा मित्तल, संजय जैन, देवेंद्र जैन, सुनील रेमजा, अरूण जैन कैमीकल, मयंक जैन माइक्रोटैक, धीरेश जैन सिंघई, अशोक जैन भदावर, संजीव कांत जैन संजू, नीरज जैन, मनीष जैन, प्रदीप जैन आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh