फिरोजाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने दबरई स्थित कलेक्ट्रेट सभागार पर जानकारी देते हुए बताया कि जनपद फिरोजाबाद में पांच विधानसभा है। उसमें सभी निर्वाचन के लिये सूचना में नाॅमिनेशन 25 जनवरी को शुरू होगा, उसके आखिरी दिन की तारीख एक फरवरी, नाम निर्देशनों के जांच की तारीख दो फरवरी, नाम वापिसी चार फरवरी तक की जा सकती है। उसके उपरांत बीस फरवरी 2022 को जनपद फिरोजाबाद की पांचों विधानसभा में मतदान का दिन रहेगा। इसके उपरांत मतगणना दस मार्च 2022 को पूरी की जायेगी। 12 मार्च अंतिम तारीख है जिससे पूर्व निर्वाचन को पूर्ण करा लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर आयोग के जो निर्देश है उसके अनुसार हमारे जितने दिव्यांग व 80 से ऊपर के वोटर उन सभी के लिये आयोग ने पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की है कोई ऐसा आदमी जो कोविड पाॅजीटिव है, उसके लिये भी पोस्टल बैलेट की व्यवस्था आयोग ने की है। आठ जनवरी 2022 से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन के क्रम में जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है उसकी माॅनीटरिंग के लिये जितनी भी टीमें हैं उनका गठन कर लिया गया है, जनपद में वे माॅनीटरिंग कर रही है हमारा कंट्रोल रूम है उससे भी निगरानी हो रही है। पाॅलीटिकल पार्टी के लिये बहुत सारे निर्देश आयोग ने दिये है, आनलाइन नाॅमिनेशन, आनलाइन फीस जमा करने की सुविधा, रैली के लिये बताया गया है 15 फरवरी तक कोई रैली नहीं होगी। कोई किसी तरह की नुक्कड सभा नहीं होगी। सभी जनता से अनुरोध है कि सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में बीस फरवरी 2022 को बूथ पर आकर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुये मतदान करें। वोट आपका अधिकार है उसका अवश्य प्रयोग करें। इस दौरान एडीएम फिरोजाबाद, एसपी ग्रामीण, एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।