एक इलैक्ट्रोनिक टीवी-एलईडी शोरूम से चोरों ने उडाया लाखों का माल

थाना उत्तर क्षेत्र ककरउ कोठी रोड के पास झील की पुलिया से आगे हनुमान मंदिर के पास की घटना

थाना पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची,तकरीबन पांच छह लाख का बताया गया नुकसान

फिरोजाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र ककरउ कोठी रोड के पास झील की पुलिया से आगे हनुमान मंदिर के पास स्थित एक इलैक्ट्रोनिक एलईडी व टीवी आदि के शोरूम से बीती मध्य रात्रि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिसकी जानकारी उक्त शोरूम संचालक को सुबह सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हुई, थाना पुलिस को अवगत कराते हुये नुकसान का आंकलन किया, बताया करीबन पांच से छह लाख की चोरी हुई है, बताते चलें थाना उत्तर क्षेत्र ककरउ कोठी रोड के पास झील की पुलिया से आगे हनुमान मंदिर के पास राजेश यादव पार्षद का राजेश प्लाजा के नाम से इलेक्ट्रोनिक शोरूम है जिसमें चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुये लाखों का माल पार कर दिया बीती मध्य रात्रि। सुबह रोजाना की तरह शोरूम खोलने आने के दौरान संचालक राजेश यादव को सीसीटीवी कैमरों से घटना ज्ञात हुई। थाना पुलिस को अवगत कराया, राजेश यादव पार्षद ने बताया कि देर रात 12 बजे के बाद चोरी हुई है, टीवी, एलईडी, व अन्य सामान ले गये, चोरों की जानकारी तो सीसीटीवी कैमरे से पता चली, बारह बजे के बाद अंदर प्रवेश किया, संभवतः खाली प्लाट से सीढियों की पटिया आदि निकाल कर प्रवेश किया, बताया लगभग 70-75 हजार नगद रूपये व सीसी कैमरा देखा तो 18 एलईडी ले गये स्टाॅक चेक आदि करके देखते हैं, चोरी करीबन पांच छह लाख रूप्ये की हुई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh