फिरोजाबाद। चुनावी मौसम की सरगर्मियों के बीच कोरोना की स्पीड भी हाई बनी हुई है। हर रोज बढ़ता आंकड़ा भयावह रूप धारण करता जा रहा है। रविवार को जनपद में कोरोना का बम फूटता देखा गया।
विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होती देखी जा रही है। राजनैतिक दल से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक हर कोई व्यस्त देखा जा रहा है। वहीं कोरोना भी अपनी हाई रफ्तार पर देखा जा रहा है। हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। लोग इसके बावजूद भी सावधान नहीं दिख रहे है। रविवार को जनपद में 33 संक्रमित मरीज निकलकर सामने आएं। इस तरह बढ़ता ग्राफ सावधानी बरतने के संकेत देता दिख रहा है। जनपद में सक्रिय केस 74 है। वहीं नौ केस अन्य शहरों में है। कुल एक्टिव केस की संख्या 83 हो गई है। वहीं होम आइसोलेशन में 79 में से 73 फिरोजाबाद व छह अन्य शहरों में है। साथ ही अभी 2897 की रिपोर्ट आना बाकी है। अगर बात की जाये तो लोग दो गज की दूरी मास्क है जरूरी से तौबा करते देखे जा रहे है। वहीं दुकानों पर भी दुकानदार ग्राहकों को बिना मास्क के सामान देते दिख रहे है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh