फिरोजाबाद। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सिखों के गुरु गुरु गोविंद सिंह का 356 वां जन्मोत्सव स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा साहब में प्रकाश पर्व के रूप में मनाया गया। सिख समुदाय के द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ सब्द कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पटना साहिब में हुआ था, धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान कर देने वाले गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, सिख समुदाय के लोग इसे गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के रुप में मनाते हैं। इस मौके पर सिख समुदाय के लोग एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते दिखे। साथ ही गुरुद्वारे को आकर्षक रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया। अरदास, भजन, कीर्तन के साथ लोगों ने माथा टेका। देश में कोरोना ‘ओमिक्रोन’ काल के कारण सिख समाज ने भक्तों को लंगर का प्रसाद बिठाकर खिलाने की बजाय पैकेट दिए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ सरकारी निर्देश व एहतियातों को ध्यान में रखकर आयोजन किया। इस दौरान हरवंश सिंह मल्होत्रा, कुलजीत सिंह बग्गा, गुरूचरन सिंह सलूजा, जसबंत सिंह सलूजा, जितेंद्र पाल सिंह भाटिया, कुलदीप सिंह मल्होत्रा, इंद्ररजीत सिंह, परमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh