फिरोजाबाद। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए घोषणा जारी होने के उपरांत आदर्श आचार संहिता लागू होने व उसके उपरांत तत्काल कार्यवाही किए जाने के भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्दंेशों के क्रम में निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में 10 जनवरी के मध्यान्ह 12 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के सभी जिलाध्यक्ष, मंत्री व सचिव के साथ एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्धारित तिथि व स्थान व समय से प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।
About Author
Post Views: 227