फिरोजाबाद। कोविड से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों व काॅलेजों में जाकर 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
एम.डी.जैन इंटर कॉलेज में रविवार अवकाश के दिन भी टीकाकरण का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिरसागंज एवं प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन के संयोजन में किया गया। इस कैम्प में 15 से 18 वर्ष के सभी छात्र एवं छात्राओं को वैक्सीन लगाकर सुरक्षा प्रदान की गयी है। कक्षा 12 के वैक्सीनेशन कैम्प के नोडल अधिकारी एवं प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यालय में जिन विद्यार्थियों की जन्मतिथि 01 जनवरी 2007 से पूर्व की है, उन सभी विद्यार्थियों को वैक्सीन विद्यालय के कैम्प में लगाई जा रही है। वर्तमान वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव, शासन के आदेशानुसार विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए विद्यालय में कैम्प का आयोजन अनवरत जारी है। जिसमें रविवार को 95 विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन के बाद विद्यार्थियों को संगीता द्वारा दवा भी प्रदान की गई। नीरज जैन ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए विद्यार्थियों में उत्साह था। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिरसागंज की टीम एवं सभी सहयोगी साथियों का आभार भी प्रदर्शित किया। इस दौरान संजय कटारा, संदीप जैन, संजीव जैन, दुर्गेश नंदन श्रीवास्तव, निर्भय जैन, हरीशंकर, रामगोपाल शाक्य, धुर्वकान्त झा, राजेश सक्सेना, अंकित जैन, कुलदीप जैन, मनीष जैन, नवनीत प्रकाश जैन, अजीत बाबू, सौरभ यादव, अनुज शर्मा, कृष गुप्ता, लखन सिंह, विपन कुमार, प्रियंका, प्रिया गुप्ता, भानिप्रभा, सुहानी यादव, पल्लवी, लक्ष्मी आदि मौजूद रही। शनिवार को सुदिति ग्लोबल अकादमी में 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान संस्थापक किताब सिंह, प्रबंधक कुसुमवीर, प्रधानाचार्य डा. कमल कौशिक मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh