फिरोजाबाद। विश्व हिंदू परिषद धर्म यात्रा महासंघ के द्वारा स्थापना दिवस मकर संक्राति के अवसर पर साधु संतो, असहाय, विकलांगों एवं जरूरतमंद लोगों को कांता होटल में कंबल वितरण एवं खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ वृंदावन से पधारे स्वामी स्वरूपानंद महाराज, सदर विधायक मनीष असीजा, क्षेत्रिय संयोजक अनिल कुलश्रेष्ठ एवं प्रांत सह मंत्री वीनेश भाई ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीराम के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलन कर किया। क्षेत्रिय संयोजक अनिल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि मकर संक्राति के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा धर्मयात्रा महासंघ की स्थापना की गई थी। इस अवसर पर समाजिक समरसता के अंतर्गत समाज के सभी हिंदुओं को एकत्रित कर खिचड़ी खाते है। प्रांत सह मंत्री वीनेश भाई ने कहा कि दान करने से दान घटता नहीं है। सर्दी के शीत कालीन सत्र में साधु संतो को कम्बल, मातृ शक्ति को साड़ी एवं बच्चों को वस़्त्र दान किये गये है। आज लगभग एक हजार कम्बल एवं 500 साड़ियों का वितरण किया गया। इस दौरान सुनील शर्मा, हरीश बाबू राजौरिया, गुडडा पहलवान, नंदू ठाकुर, अमित यादव, शांतनू शर्मा, योगेश दीक्षित, राकेश दीक्षित, अभिषेक पचैरी, बृजेश यादव, अभिषेक शर्मा, अन्नू शुक्ला, सोबरन सिंह दिवाकर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh