सम्मेलन में आई किशोरी से कार में किया कार चालक ने दुष्कर्म किन्नर समाज के लोगों ने एकत्रित होकर थाने का किया घेराव लगाई न्याय की गुहार
फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत गेस्ट हाउस में एक 10 दिवसीय सम्मेलन चल रहा है। यहां आगरा क्षेत्र अंतर्गत निवासी किन्नर के साथ आई किशोरी के साथ मैनपुरी निवासी किन्नर के चालक ने बहिला फुसला कर किया दुष्कर्म। जानकारी होते ही सम्मेलन में मचा हड़कंप। जानकारी होते ही पहुंची थाना पुलिस। किशोरी को लेकर किन्नर ने थाना पहुंचे और दी तहरीर पुलिस ने किशोरी को चिकित्सापरिक्षण को भेजा
नगर के क्षेत्र अंर्तगत हाइवे के समीप स्थित एक गेस्ट हाउस में सम्मेलन आयोजित किया जा रहा था। शनिवार की रात को जब सभी सम्मेलन में आए किन्नर सोने की तैयारी कर रहे थे तभी एक चालक ने किशोरी को बहला फुसला कर अपनी कार में ले गया और कार के शीशे बंद कर दुष्कर्म किया। यह घटना पीड़िता किशोरी ने बताई।