फिरोजाबाद। शनिवार को चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावांें की तारीख घोषित कर दी। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान कराएं जाएंगे। जिसमं फिरोजाबाद में तीसरे चरण यानि 20 फरवरी को चुनाव होगा। चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही जनपद का जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। आनन-फानन में नगर मस्ट्रिेट के निर्देशन में नगम अधिकारी व कर्मचारी सड़कों पर लगे पोस्टर, बैनर को हटवाते दिखाई दिए।
शनिवार को चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख की जैसे ही घोषणा की। जिले के प्रशासन अलर्ट हो गया। सुभाष तिराहे पर नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर नगर निगम की टीम संग पहुंचे। जहाॅ उन्होंने नगर निगम कर्मचारियों से खंभो, दीवारों पर लगे पोस्टर, बैनर, झंडे आदि को हटवाने का कार्य शुरू कराया। कर्मचारी दीवारों, खंभो आदि पर लगे राजनीतिक पार्टियों के बैनर, होडिग्स, पोस्टर व झंडी हटाते दिखाई दिए। नगर मजिस्टेªट ने बताया कि जनपद में आचार संहिता पूर्णतह पालन कराया जायेगा। किसी दीवार, खंभो एवं वाहनों लगे पोस्टर, बैनर आदि लगे पाये गये तो कार्यवाही की जायेगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार