फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षदों संग विभिन्न वार्डो में लगभग दो करोड़ 72 लाख रूपए के सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से कराएं जाएंगे।
मेयर नूतन राठौर ने हरीनगर, दखल, टापाकलां, हिमांयुपूर, कावेरी कुंज, अशर्फी नगर, सुहागनगर, महावीर नगर, रोपुरा रोड श्रीपाल काॅलौनी, अग्रवाल धर्मशाला (पथवारी माता मन्दिर), करतार नगर, हुंडाबाला बाग में सड़क निर्माण कार्य भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इसके अतिरिक्त सुभाष तिराहे स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के चारो तरफ सौंर्दीकरण कार्य की नींव रखी। इसके अलावा गणेश नगर टंकी वाला पार्क, विभव नगर टंकी वाला पार्क तथा गाॅधी पार्क में आॅपन जिम कार्य का शुभारम्भ किया। इस दौरान अवर अभियन्ता अमित कुमार, विभोर कुमार, पार्षदगण अजय गुप्ता नरेश (तोताराम), अवधेश बाल्मिक, हरिओम वर्मा, संतोष राठौर, विनोद राठौर, सतेन्द्र कुमार, प्रमोद राजौरिया, गेंदालाल राठौर, निहाल सिंह, सुनील मिश्रा अशोक राठौर के अलावा राजेन्द्र बोहरे, प्रेमपाल, अनुज, योगेश, रनवीर सिंह, अजय, आकाश, उमेश शर्मा, रजनी भारद्वाज, सूरज, नरेश, रामप्रकाश झा, सुनोद, विनोद गुप्ता, मधु गप्ता, शिवम, भंवरपाल, शीला, ममता, गुड्डी, सुनीता आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार