फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार द्वारा शुक्रवार को लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के सौैन्दर्यीकरण एवं विकास कार्याें का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में जनपद में विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पर्यटन विभाग आगरा द्वारा जनपद के पांच पर्यटन कार्याेें का मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुयल माध्यम से लोकार्पण व शिलान्यास भी किया गया। जिसको प्रोजेक्टर के माध्यम से सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधियोें की उपस्थिति में किया गया।
जनपद के पांच पर्यटन कार्यांे में यमुना किनारे प्राचीन शिव मन्दिर का विकास में यात्री हाॅल, बाउण्ड्री वाॅल, कोटा स्टाॅन, फ्लोरिंग, सीढीओ पर ग्रेनाइट आदि कार्य किया गया है। शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत मढुआ देवी माता का पर्यटन विकास जिसमें यात्री शेड, सोलर लाइट, समरसिबिल पम्प, सेप्टिक टैंक, सोकपिट, बैंच, पीछे की तरफ एप्रोच रोड, इण्टरलाॅकिंग आदि कार्य किए गए है। जसराना क्षेत्रांतर्गत पुराणिक स्थल पाढम का पर्यटन विकास जिसमें मन्दिर परिसर में हाॅल, गे्रनाइट साइनेज, बोर्ड, इण्टरलाॅकिंग टाइल्स, समरसिविल पम्प, सोलर लाइट एवं बैंच आदि का कार्य किया गया। टूण्डला क्षेत्रांतर्गत माता सियर देवी मन्दिर का पर्यटन विकास जिसमें यात्री हाॅल, दो टायलेट, ब्लाॅक, इण्टरलाॅकिंग टायल्स, हाइमास्क लाइट, बैंच एवं डस्टबिन, आदि काम किए गए है। सिरसागंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम रूरिया ब्लाॅक मदनपुर स्थित रूपाणी देवी मन्दिर का पर्यटन विकास जिसमें यात्री शेड, सोलर लाइट, स्टाॅन बैंच, टायलेट ब्लाॅक, समरसिविल पम्प, इण्टरलाॅकिंग, एप्रोच रोड आदि कार्य किए गए है। उपरोक्त सभी कार्य पर्यटन विभाग आगरा द्वारा कराए गए है। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के उपरोक्त पर्यटन स्थलों के सौैन्दर्यीकरण एवं विकास कार्याें का शिलान्यास व लोकार्पण कर जनपद को एक बडी सौगात प्रदान की है। इससे क्षेत्रीय लोगों में पर्यटन के क्षेत्र में बढावा मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड, पर्यटन विकास अधिकारी आगरा हेमन्त कुमार शर्मा सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh