फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदूवादी पं. हृदेश शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों के माध्यम से समाधान कराने की मांग की गई।
हृदेश शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि थाना रसूलपुर के समीप सर्विस रोड पर एक खाली भूमि पड़ी हुई है। जिस पर विशेष वर्ग के कुछ लोग कब्रिस्तान की भूमि बताकर कब्जा करने के उद्देश्य से उक्त भूमि की नीब भरने के लिये खोद डाली है। उन्होंने कहा कि जानकारी में आया है कि उक्त भूमि रेलवे विभाग की है और कुछ शेष बची है। भूमि ग्रामसभा की बचत की है। संबंधित अधिकारियों के माध्यम इस भूमि की नापतौल कराकर स्पष्ट किया जाये कि इस भूमि का असली हकदार कौन है। भूमि नापतौल व नक्शा देखने के बाद संबंधित भूमि का एक बोर्ड लगाया जाएं। जिससे क्षेत्रवासियों का भ्रम दूर हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि थाना रसूलपुर क्षेत्र की सर्विस सड़को पर खुलेआम कबाड़े का कारोबार फल-फूल रहा है। सर्विस रोड पूरी तरह से अवरूद्ध कर दी जाती है। सुनने में आता है कि चोरी-छिपे चोरियों की गाड़ियों का भी कटान होता है। इस पर पुलिस प्रशासन के माध्यम से रोकथाम की जाएं। इस दौरान नवनिर्माण फाउण्डेशन अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मंडल महामंत्री राजकुमार राठौर, विहिप नेता दिनेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh