फिरोजाबाद। जमीअत उलमा की ओर से हजरत मौलाना मुफ्ती कासिम रजी, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान के नेतृत्व में जाटवपुरी चैराहे पर प्रशासनिक अधिकारी व उलेमाओं के साथ कोरोना से बचाव हेतु लोगों को मास्क वितरित किये गये।
मास्क वितरण कार्यक्रम में सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, थाना प्रभारी रसूलपुर कमलेश सिंह, एलआईयू सब इंस्पेक्टर आफताब अहमद, मौलाना मुफ्ती हाफिज ने लोगों को मास्क वितरण कर कोरोना से बचाव की जानकारी दी। इस अवसर पर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने कहा कि कोरोना के केस दुबारा देश में बढ़ रहे है। सभी लोगों को कोरोना के बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। मास्क वितरण के समय हाशिम फिरोजाबादी, उलेमाओं में मुफ्ती तनवीर अहमद., मौलाना अब्दुल हलीम, मौलाना तय्यब फारूक, मौलाना मुजीब, हाफिज शाहिद, हाफिज शकील, मौलाना वसीम मुकर्रम, मौलाना इलियास, मौलाना रिजवान, मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना हनीफ, एजाज अली, राजू, फैजान कुरैशी, हिकमत उल्ला खान आदि मौजूद रहे।