फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को सम्पत्ति विवाद को लेकर हुये विवाद में एक वृद्व की डंडा प्रहार से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।
थाना जसराना के गांव सलेमपुर खुटियाना निवासी रक्षपाल (60) पुत्र गुलजारी लाल को गांव का ही सनी मंगलवार को उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आया। जहां चिकित्सक ने वृद्व को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। मृतक के साथ आये सनी ने बताया कि मृतक का अपने नाती से सम्पत्ति को लेकर विवाद व मारपीट हुई। सनी का आरोप है नाती ने वृद्व के सिर पर डंडा से प्रहार कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायल को वह जिला अस्पताल उपचार के लिये लेकर आया था। जहां चिकित्सक ने वृद्व को मृत घोषित कर दिया।
About Author
Post Views: 213