फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को मोटर साईकिल के खम्भे से टकराने के कारण एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
जनपद आगरा के बरहन निवासी विनय (18) पुत्र रामबृक्ष मोटर साईकिल पर सवार होकर मंगलवार को फिरोजाबाद आ रहा था। बताया जाता है कि तभी थाना टूंडला क्षेत्र के गांव गढ़ी जाफर के समीप अचानक उसकी मोटर साईकिल सड़क पर खड़े खम्भे से टकरा गयी। हादसे में विनय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी है। पुलिस ने घटना से मृतक के परिजनों को अवगत कराया। सूचना पाकर अस्पताल आये मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
About Author
Post Views: 249