फिरोजाबाद। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से बचाव के लिए भी कोविड प्रोटोकॉल के नियम ही काम करेंगे। इसलिए कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करें। मास्क पहनें, सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का ध्यान रखें और हाथों नियमित तौर पर साफ करते रहें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि ओमिक्रोन कोरोना वायरस का ही एक वेरिएंट है। इससे बचाव के लिए भी कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना जरूरी है। इसलिए सभी लोग नियमित रूप से मास्क पहनें, सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन करें और हाथों को नियमित तौर पर सैनिटाइजर या साबुन-पानी से साफ करते रहें। सीएमओ ने कहा कि जिन लोगों ने अब तक अपना कोविड टीकाकरण नहीं कराया है वे जल्द से जल्द अपनी टीकाकरण करा लें। जिनकी दूसरी डोज लगना बाकी रह गया है वे अपने समय रहते दूसरी डोज लगवा लें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण की दोनों डोज लगवाना जरूरी है। इसलिए अपना पूर्ण टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि जनपद में 200 से अधिक केंद्रों पर रोजाना टीकाकरण किया जा रहा है। किसी भी केंद्र पर जाकर अपने टीका लगवा सकते हैं। डीसीपीएम रवि कुमार ने बताया कि जिम्मेदार नागरिक की तरह सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें और विदेश से आने वाले लोग अपनी यात्रा को छिपाने से बचें। हो सकता है कि उनमें बीमारी के लक्षण न हों, लेकिन यदि वे संक्रमित होंगे तो दूसरे लोगों को संक्रमित कर सकते हैं।