वर्चुअल माध्यम से 1189.70 लाख की लागत की विभिन्न 22 मार्गाें व परियोजनाओ का किया शिलान्यास व लोकार्पण
फिरोजाबाद। प्रदेश के अंतर्गत अन्य राज्यों, जनपदों, विकास खण्डों, तथा ग्राम पंचायतों से अच्छी कनेक्टिीविटी के साथ जनसामान्य को सुगम यातायात प्रदान करने हेतु वर्ष 2021-22 में विभिन्न मार्गाे, सेतुओं एवं भवनों के कार्यों का वर्चुअल माध्यम द्वारा शिलान्यास एवं लोकार्पण उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा मंगलवार को विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह लखनऊ से किया गया। जिसका सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीम पर जनपद के निरीक्षण भवन सिविल लाइन पर लोक निर्माण विभाग में जनप्रतिनिधियोें की मौजूदगी में हुआ।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वर्चुअल माध्यम से जनपद को 1189.70 लाख की लागत के विभिन्न 22 मार्गाें व परियोजनाओं के रूप मेें एक बड़ी सौगात दी। कार्यक्रम के दौरान सासंद डा. चंद्रसैन जादौन ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री द्वारा जनपद की सभी पांचों विधान सभाओं में 1189.70 लाख की लागत के विभिन्न 22 मार्गाें व परियोजनाओं के रूप मेें एक बड़ी सौगात मिली है। जिससे जनपद की जनता सीधा लाभ मिलेगा और आवागमन सुगम होगा। जिससे लोागों के जीवन में खुशहाली आएगी। कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अभियंता अजय कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। अवर अभियंता संजीव दुबे सहित लो.नि.वि. के दोनो खण्डों के सभी अधिकारी कर्मचारी सहित बडी संख्या में दूर-दराज से आए लोग उपस्थित रहें।