फिरोजाबाद। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर फर्जी कंपनियों द्वारा गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगो के साथ की गई पैसों की ठगी के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि कई सरकारों के कार्यकाल के दौरान फर्जी कंपनियों ने जिस प्रकार से प्रदेश की भोली-भाली जनता को सब्जबाग दिखाकर तथा लालच देकर उनके साथ ठगी है। कांग्रेस पार्टी उन कंपनियों के खिलाफ आज पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर रही है। तथा भोली जनता के गाड़ी खून पसीने की कमाई को वापस दिलवाने के लिए पार्टी आंदोलन करेगी। ऐसी कंपनियों में प्रमुख रूप से पर्ल एवं सहारा के नाम प्रमुख हैं। जिन्होंने जनता के साथ ठगी की है। जनता ने बच्चों की पढ़ाई, शादी आदि के लिए अपना पेट काटकर यह धनराशि इन कंपनियों में जमा की थी। इन कंपनियों ने जनता के साथ धोखा कर उसको हड़प लिया। इस तरह की कंपनियों का धंधा उत्तर प्रदेश में अभी भी निरंतर जारी है। लेकिन सबका साथ सबका विकास बाली भाजपा सरकार द्वारा इस पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। यहां तक कि प्रदेश सरकार के पास इन फर्जीवाड़े में उत्तर प्रदेश के कितने लोगों के पैसे फंसे हुए हैं इसकी कोई सूची तक उपलब्ध नहीं है। धरना प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष साजिद बेग, वरिष्ठ कांग्रेसी शशि शर्मा, धर्मसिंह यादव, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर, जिला उपाध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रतिमा पाल, महिला जिलाध्यक्ष योगेश दिवाकर, रामशंकर राजोरिया, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड, धीरेंद्र जुरैल, जगदीश बाल्मीकि, राजेश दिवाकर, रोहित यादव, मोहित राजपूत, मोहम्मद समीम कुरेशी, शाहिद अली, संत कुमार, विजेंद्र कठेरिया, राकेश यादव, विजय चतुर्वेदी, राजेश शर्मा, संजय सिंह, चोब सिंह लोधी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh