फिरोजाबाद। मेयर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षदों के संग विभिन्न वार्डो में कुल एक करोड़, 27 लाख रूपए के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से कराएं जाएंगे।
मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने वार्ड सं. 39 छोटी छपैटी में लगभग नौ लाख 87 हजार के सीसी सड़क निर्माण कार्य, इसी वार्ड मे बाल्मीकि बस्ती धर्मशाला के पास नौ लाख 15 हजार रूपए सीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड सं. 51 में 12 लाख 95 हजार रूपए से पुरानी तहसील कम्पाउंड में सीडब्ल्यूआर जोनल पम्पिंग स्टेशन की बाउण्ड्री, रंगाई-पुताई आदि निर्माण कार्यो श्रीफल फोड़कर शुभारम्भ किया। वहीं तीन लाख 70 हजार रूपए से मौहल्ला गढैया में 1600 कि.ली. ओवर टैंक की लीकेंज की मरम्मत के कार्य का शुभारम्भ किया। इसके अतिरिक्त वार्ड नं.-11 कौशल्या नगर में एस.आर. पेट्रोल पम्प के पास 49 लाख 85 हजार रूपए सीसी सड़क निर्माण कार्य का हवन पूजन कर शुभारम्भ किया। वहीं वार्ड नं. 8 के मौहल्ला टापाकला में 41 लाख 61 हजार रूपए से तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य का श्रीफल फोड़कर शुभारम्भ किया। महापौर ने संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्ता पूर्वक तय समय सीमा में कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उपसभापति योगेश शंखवार, पार्षदगण विद्याराम शंखवार, अवधेश बाल्मिक, विनोद राठौर, मोहित अग्रवाल, गेंदालाल राठौर, सतेन्द्र कुमार, विजय शर्मा, नरेश (तोताराम), कृष्णमुरारी अग्रवाल, विनीता अग्रवाल नामित पार्षदगण सुभाष गोला, रामखिलाडी बाल्मिक के अलावा भाजपा कार्यकर्तागण राजेन्द्र बहोरे, श्यामसिंह यादव, संध्या राठौर, उमेश राठौर, विनोद तौमर, राजकुमार राठौर, धर्मेन्द्र गोस्वामी, कुलदीप यादव, गुड्डी देवी, अजय विशाल, आनन्द अग्रवाल, शिवमोहन श्रोतिय आदि मौजूद रहे।