जिला मुख्यालय दबरई फिरोजाबाद पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घेराव करते हुए दिया जबरदस्त धरना
आज दिनांक 4 एक 2022 को
फ़िरोज़ाबाद के जिला मुख्यालय परिसर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरते हुए दिया धरना प्रदर्शन ,इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है प्रदेश में विदेशी कंपनियों ने जनता को लालच देकर ठगा है और सरकार से मांग की जनता के रुपयो को बापस कराया जाय
मंगलबार को कांगेसी कार्यकर्तों ने पार्टी आला कामना के निर्देश पर फ़िरोज़ाबाद के जिला मुख्यालय परिसर धरना प्रदर्शन किया ,इस दौरान काग्रेश नेताओ का कहना है ,की विदेशी का कंपनियों ने जनता को लालच देकर उनकी गाड़ी कमाई को ठगा है ,सरकार से मांग की जनता के पैसा को डकारने वाली फर्जी कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही कर जनता का पैसा बापस कराया जाय ,इस नही हुआ तो कांग्रेस पार्टी आने वाले समय मे बड़ा करेगी बड़ा आंदोलन ऐसी दी चेतावनी इस धरने में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के दिग्गजों वरिष्ठ नेतागण रहे उपस्थित एवं कार्यकर्ता