आवारा गौवंशों से परेशान सिकेरा गांव के ग्रामीण…..
तंग आकर एक सरकारी भवन में किया एकत्रित
ग्रामीण युवक ने बताया कई उच्चाधिकारियों को कराया अवगत, नतीजा रहा सिफर
फिरोजाबाद-थाना मटसेना के गांव सिकेरा में आवारा गौवंशों से परेशान होकर किसानों ने सरकारी भवन जो कि पानी की टंकी का परिसर बताया गया उसमें उनको एकत्रित कर दिया, बताया गया कि जिले के उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया, पर कोई ठोस परिणाम नजर नहीं आया।
बताते चलें कि थाना मटसेना के गांव सिकेरा के किसान आवारा पशुओं से काफी परेशान हैं जिसके चलते बताया गया कि किसानों की गेहूं, बाजरा, व अन्य फसलों को ये आवारा जानवर बर्बाद करते है। पूरी रात किसानों को जागते गुजर जाती है, फिर भी ये फसलों को बर्बाद कर देते हैं। जिसके चलते कई आवारा पशुओं को ग्रामीणांे ने एक सरकारी भवन जो कि पानी की टंकी का परिसर बताया गया उसमें एकत्रित किया है। ग्रामीण युवक ने बताया कि उसने डीएम महोदय, एसडीएम साहब व सीडीओ आदि उच्चाधिकारियों को फोन पर अवगत करा दिया है एक बार नहीं चार चार पांच पांच बार काॅल किया है काॅल रिकार्डिंग भी है प्रशासन की तरफ से काई ठोस आश्वासन नहीं मिला, बस यही कहते रहें आ रहे हैं बस यही परिणाम नजर आया।