श्रमिको के बेटे बेटियों को किया गया पांच सौ साइकिल का वितरण
नगर विधायक के प्रयासों से फिरोजाबाद क्लब में हुआ उक्त कार्यक्रम आयोजित
कहा कोई वंचित नहीं रहेगा, किसी को पहले तो किसी को बाद में पर मिलेगी जरूर
फिरोजाबाद-नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से पुनः फिरोजाबाद क्लब में लगभग 500 श्रमिक भाइयों की बेटे बेटियों को साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साइकिल पाकर पात्र बेटे बेटियों के चेहरे खिल उठे। नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत पांच सौ साइकिल का वितरण किया गया। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रम मंत्री, स्वामी प्रसाद मौर्या, भाजपा के समूचे संगठन नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं कि वर्षो से जिन क्षेत्रों में काम नहीं हुये, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उक्त क्षेत्रों में कार्य हो रहा है। किसी को पहले तो किसी को बाद में पर सभी पात्रों को साइकिल वितरित किया जायेगा।