फिरोजाबाद। थाना लाइनपार पुलिस ने चोरी की घटना व छेडछाड की घटना में चार लोगों को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की है।
थाना लाइनपार पुलिस उ.नि. शिव कुमार, उ.नि. रोशन लाल की टीम द्वारा विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से दबोच लिया। पकडे गये चोरो ने पुलिस को अपने नाम राजकुमार उर्फ सागर पुत्र हरिबिलास निवासी महताव नगर थाना लाइनपार, शिब्बो उर्फ राजेन्द्र पुत्र श्रीकिशन निवासी महताव नगर के साथ थाना खैरगढ़ क्षेत्र के तालकी गढ़ी निवासी शंकर पुत्र रामभरोसे कठेरे बताया है। उक्त अभियुक्तों सेे पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, दो करतूस के साथ सोने-चाॅदी के आभूषण भी बरामद किये हैं। जो विगत कुछ समय पूर्व थाना क्षेत्र से एक मकान से चोरी किये थे। वही लाइनपार पुलिस ने विगत काफी दिनों से गुरूनगर निवासी एक नावालिग लडकी को फोन पर परेशान करने वाले युवक कृष्णा उर्फ अमन पुत्र बब्लू निवासी किशनवीर आसफाबाद थाना रसूलपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।